दिल्ली। दुनिया के तमाम अमीर अपनी अमीरी का मुजाहिरा अक्सर करते रहते हैं। ऐसे ही एक अमीर शख्स का कारनामा इन दिनों चर्चा में है।

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स का एक काम पूरी दुनिया में चर्चा का मुद्दा बन गया है। दरअसल, बिल गेट्स ने एक बेहद महंगी सुपरयॉट खरीदी है जो कि अपनी कीमत के चलते पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी कीमत के बारे में सुनकर अच्छे अच्छे लोगों के होश उड़ गए हैं। वैसे गेट्स अपनी सादगी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

गेट्स की यह सुपरयॉट लिक्विड हाइड्रोजन से चलती है। इस सुपरयॉट की खास बात इसकी कीमत बताई जा रही है। इसकी कीमत करीब साढ़े छह सौ मिलियन डॉलर यानि कि करीब 4,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब सिर्फ इस याट की कीमत के चलते ये दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।