खिलेन्द्र यादव, कोंडागांव। कोण्डागांव जिले के ग्राम सिंगनुर के पास तेज रफ्तार दो बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है. हादसे में 17 यात्रियों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद घायलों को केशकाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से सवारी लेकर रायपुर आ रही थी और नरेश ट्रेवल्स की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान केशकाल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सिंगनुर के पास तेज रफ्तार दोनों बस आमने सामने से टकरा गई.

टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बसों के सामने के हिस्से का परखच्चा उड़ गया. हादसे में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. जिन्हें इलाज के लिए केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

हादसे की खबर लगते ही पीसीसी अध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डाक्टरों से भी मिलकर घायलों के इलाज की जानकारी ली.