दिल्ली। जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और वामपंथी नेता कन्हैया कुमार पर बिहार में फिर हमला हुआ है। एक सभा के दौरान उन पर अंडों और टमाटर से हमला हुआ।
कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला बिहार के जमुई में हुआ है, जहां उनके काफिले पर आक्रोशित लोगों ने अंडा और टमाटर फेंके और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कन्हैया के काफिले पर हमला जमुई के भीडभाड़ वाले इलाके बस स्टैंड के पास हुआ।
अंडे और टमाटर फेंकने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और उनके काफिले को वहां से सकुशल रवाना किया। कन्हैया कुमार ‘जन गण मन यात्रा’ में भाग लेने जमुई पहुंचे थे।