दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत आ रहे हैं। जिसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते किये जा सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। ट्रंप ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी बेहद सज्जन इंसान हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप ने अपने स्वागत में अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हूं।
दरअसल, कल व्हाइट हाउस ने घोषणा करके ऐलान किया था कि ट्रंप फरवरी में भारत आ रहे हैं। इसके एक दिन बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। इसके साथ ही वो अच्छे इंसान है।