हेमंत शर्मा, रायपुर. मध्यप्रदेश व  छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय चौहान ने बुधवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वनिर्धारण करदाताओं से टैक्स जमा करने की अपील की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस साल 19 छापे की कार्रवाई हुई है. जिसमें 14 करोड़ कैश सीज किया है. ज्वेलरी 4.77 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की है. इन सर्च के दौरान 122.31 करोड़ अघोषित आय का खुद स्वीकार किया है. लेकिन 136.27 करोड़ जांच में हमने अघोषित आय पाया है. 110 प्रॉपर्टी अटैच की गई है, जिसका मूल्य 39.72 करोड़ है. टारगेट कैसे पूरा किया जाए, इसको लेकर रणनीति आज बनाई गई है. आयकर संग्रहण अभियान 2020 हमने चलाया है. हर एक की जन्मपत्री हमारे पास है. इसको देखते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. टैक्स जमा कर टैक्स पियर देश मे योगदान दें.

हमारा टैक्स टोटल टारगेट 27 हजार 844 करोड़ है. अभी तक 15 हजार 341 करोड़ अब तक कलेक्ट कर लिया गया है. यानि 56 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया है. बचे हुए दिन में बाकी करना है. इसी संबंध में दौरे पर यहां आया हूं. रणनीति जो बनानी है उस पर चर्चा हुई है. सुस्ती दिख रही है उसका दो तीन कारण है.

चौहान ने बताया कि ऐसे करदाताओं की सूची बन गई है, जिन्होंने स्वनिर्धारण कर के तहत टैक्स जमा नहीं किया है. उन पर कार्रवाई के आदेश दे दिया गया है. रायपुर में पिछले वर्ष की तुलना में 6 फीसदी रिटर्न्स अधिक मिला है. रायपुर का बजट पांच हजार 756 करोड़ है. यहां 3 लाख 28 हजार 910 नए करदाता 30 नवंबर तक जुडे हैं.

अभी तक जिन्होंने रिटर्न जमा नहीं कराई है वो 31 मार्च के पहले रिटर्न और उसमें जो टैक्स है वो जमा कर दे. जिन्होंने बड़े ट्रांजेक्शन और इन्वेस्टमेंट किये है, उनकी सूची हमारे पास है. सभी अधिकारियों को आंकड़े दे दिए गए हैं. वो अपनी रिटर्न भरे है. आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिन्होंने बड़ा निवेश और ट्रांजेक्शन किया है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 962 लोगों की सूची बनाई गई है जो हाई रिस्क पर है. रायपुर में 264 लोग इसमे शामिल है.

2 लाख 86 हजार 147 लोग वित्तीय वर्ष 19-20 में रिटर्न जमा कराने से चुके हैं. अब तक 92 सर्वे आयकर विभाग ने किया. 73 रिकवरी सर्वे किए है. 6 करोड़ 14 लाख की कुल रिकवरी हुई है. हम लोग रिकवरी सर्वे करते हैं तो बहुत सारे अटैचमेंट करते हैं. इस रिकवरी के द्वारा हजारों बैंक अकाउंट्स को अटैच किया है. मैं फिर अपील करना चाहता हूं जिन्होंने कर नहीं पटाया है वो 31 मार्च तक जमा कर ले.