नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बीती रात तेज रफ्तार यात्री बस खड़े कंटेनर में जा घुसी. इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हो गए है. जिसमें से सात यात्रियों की हालत नाजुक है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब 10:30 बजे हुआ है. बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे. बस संख्या यूपी 53 एफटी 4629 दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे क्रेन से खीचकर कंटेनर से अलग किया गया. बस में सवार यात्री बुरी तरह से फंस गए थे.
हादसे में मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 से अधिक लोग घायल है जिनका शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल नगला खंगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.