सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। चीन से लौटे रायपुर के पांच कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने निगेटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है.

मेकाहारा हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि रायपुर के पांच अलग-अलग परिवार के सदस्य हाल ही में चाइना से वापस लौटे थे, जो यहां आकर अपनी जांच कराई थी. जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल वार्ड तैयार है. हमारे पास तमाम तैयारियां हो गई हैं. विभिन्न डॉक्टरों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है, जो डेली रिपोर्ट करते हैं.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भयभीत नहीं जागरूक होने की जरूरत है, जिससे ऐसे वायरल बीमारियों से बचा जा सके. इसके लिएखाने के पहले हाथ धो लें, खांसी आ रहा है तो मुंह पर कपड़ा रखें, जिससे वायरस से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस बीमारी का फिलहाल कोई इलाज संभव नहीं है. ऐसे में जागरूकता और सावधानियां बरतने से इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.