रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का निश्चेतना (एनेस्थेसिया) विभाग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के दौरान होने वाले असहनीय दर्द से मरीजों को राहत पहुंचा रहा है. यहां के ”पेन क्लिनिक“ में गंभीर बीमारी जैसे – ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया (चेहरे की तंत्रिका तंत्र संबंधी दर्द), कैंसर, साइटिका, गठिया, स्पांडलाइटिस, पीठ, कमर व कंधे का दर्द, सर दर्द, मांसपेशियों के खिंचाव तथा सूजन, चेहरे इत्यादि के गंभीर व असहनीय दर्द से राहत देने के लिये अत्याधुनिक तकनीकों से इलाज किया जाता है जिससे मरीजों को काफी फायदा पहुंचता है. अम्बेडकर अस्पताल के द्वितीय तल में स्थित व एनेस्थेसिया विभाग द्वारा संचालित “क्रिटिकल केयर एंड पेन क्लिनिक” के बाह्य रोगी विभाग में नर्व ब्लाक, फार्माकोथेरेपी व प्रोलोथेरेपी विधियों के जरिये इलाज कर दर्द से राहत दी जाती है. इसमें खास बात यह है कि यह इलाज बिना सर्जरी, बिना मरीज को भर्ती किए, सी आर्म (एक्स रे) या अल्ट्रासाउंड पर देखते हुए किया जाता है. उपचार की यह पद्धति ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, हाथ एवं पैर में जलन तथा काले पड़ने वाली बीमारियों में बेहद राहत देने वाली है.

दर्द में क्यों जरूरी है राहत

एनेस्थिसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. सहारे कहते हैं कि मानव प्रवृत्ति में दर्द कैसा भी हो असहनीय होता है. कई बार इंसान दर्द न झेल पाने के कारण मानसिक तौर से परेशान होकर अवसाद में चला जाता है. दर्द दो प्रकार के होते हैं – स्मूद मसल्स के संकुचन के कारण या फिर कंकालों के मांसपेशियों में घाव होने या अन्य विकारों के कारण दर्द होता है. इन सभी समस्याओं का निदान विभाग में किया जाता है.

पुराने दर्द में कारगर नर्व ब्लॉक

सी-आर्म मशीन से देखकर सुई के माध्यम से नर्व में दवा देकर नर्व ब्लॉक किया जाता है जिससे दर्द महसूस नहीं होता है. पुराने दर्द में राहत दिलाने के लिए यह तकनीक बेहद कारगर है. यह तकनीक उन मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है जो किसी कारणवश सर्जरी नहीं करा सकते. इससे जिस अंग में दर्द होता है उसके नर्व तक पहुंच कर दवा डाली जाती है. नर्व ब्लॉकिंग तकनीक से मरीज का जीवन आसान हो जाता है. बीमारियों में दर्द के साथ जी रहे व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता बढ़ जाती है.

बीमारी के अनुसार ब्लॉक प्रोसीजर

बीमारी के अनुसार अलग-अलग प्रकार के ब्लॉक लगाये जाते हैं. जैसे मुंह के कैंसर में दवा के साथ नसों को न्यूरोलिसिस (अस्थायी तौर पर ब्लॉक) कर दर्द कम किया जाता है. ब्रेस्ट कैंसर के दर्द में थोरेसिक एपिड्यूरल तथा इंटर कॉस्टल ब्लॉक, स्टीलेट गैंगलिया न्यूरोलिसिस, पित्त की थैली, आंतों का कैंसर और पैंक्रियाज कैंसर के दर्द से निवारण के लिए सीलियक प्लेक्सेस न्यूरोलिसिस देते हैं. इस दौरान मरीज को लगभग तीन से चार घंटे तक डॉक्टर की देखरेख में रखा जाता है.

प्रमुख पेन प्रोसीजर इस प्रकार हैं:-

कमर तथा गर्दन का दर्द, सायटिका का दर्द – लुम्बर एपिड्यूरल ब्लॉक, सर्वाइकल एपिड्यूरल ब्लॉक/फैसेट ब्लॉक/कॉडल ब्लॉक
डिस्क का दर्द – इंट्रा डिस्कल इंजेक्शन या ट्रांसफोरामिनल इंजेक्शन
घुटने का दर्द – जेनिकुलर ब्लॉक
सर दर्द – स्फेनोपेलेटाइन ब्लॉक, ऑक्सीपिटल ब्लॉक
कंधे का दर्द – सुप्राकेप्लर ब्लॉक
चेहरे का दर्द – ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया ब्लॉक
पैरों/हाथ का का दर्द – लुम्बर सिम्पेथेटिक ब्लॉक, स्टेलेट ब्लॉक
मांस पेशियों का दर्द – मायोफेसियल ट्रिगर प्वाइंट इंजेक्शन

एनेस्थेसिया विभाग में विशेषज्ञों की टीम

विभागाध्यक्ष डॉ. के. के. सहारे, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. जया लालवानी, डॉ. रश्मि नाईक, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. ओ. पी. सुंदरानी, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. चंद्रपाल भगत, डॉ. प्रतीक्षा अग्रवाल, डॉ. मंजूलता टंडन, डॉ. अरुणाभ मुखर्जी, डॉ. रोमा शर्मा, डॉ. नेहा चंद्राकर, डॉ. अशोक सिंह सिदार.