हेमंत शर्मा, रायपुर। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपना कमर कस ली है. रायपुर जिला पंचायत में कुल 16 सदस्य हैं, जिनमें से 9 सदस्यों के समर्थन का दावा कांग्रेस और 7 सदस्यों के समर्थन का भाजपा कर रही है. अध्यक्ष पद के लिए दोपहर एक बजे मतदान होगा.
बीजेपी ने ललिता कृष्णा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने डोमेश्वरी वर्मा को बनाया अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है. क्षेत्र क्रमांक 3 से जीतकर आई डोमेश्वरी वर्मा ने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मौजूदगी में भरा नामांकन. चुनाव के मद्देनजर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, शहर काँग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कांग्रेस के कई नेता जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे हैं. भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ललिता कृष्णा वर्मा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.