दिल्ली। सरकार कई सरकारी उपक्रमों और कंपनियों को निजी हाथों के हवाले करने में लगी है। इसी कड़ी में सरकार ने देश के तीन एयरपोर्ट को बड़े कारोबारी समूह अडानी को पचास साल के लिए दे दिया है।
सरकार ने देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट लखनऊ, अहमदाबाद और मंगलुरू को निजी कंपनी अडानी के हवाले कर दिया है। अब अगले पचास साल के लिए ये कंपनी इन तीन एयरपोर्ट को चलाएगी। अडानी समूह को सरकार का करीबी औद्योगिक समूह बताया जाता है। जिसको लेकर इसकी आलोचना भी विपक्ष करता रहा है।
अब एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया और अडानी समूह के बीच करार के बाद लखनऊ के साथ साथ अहमदाबाद और मंगलुरू हवाई अड्डा अब अडानी समूह का हो गया है। सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इनके निजीकरण के लिए अडानी समूह की तीन कंपनियों के साथ  कॉन्सेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया। इन हवाई अड्डों का पुनर्विकास कर इसे 50 साल तक अडानी समूह ही चलाएगा