दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध प्रांत की प्रांतीय विधानसभा की सदस्य शहनाज अंसारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।
पाकिस्तान की सिंध प्रांत की पुलिस ने बताया कि प्रांतीय विधानसभा की सदस्य शहनाज अंसारी की उनके एक रिश्तेदार ने नौशेरा फिरोज जिले के के दरया खान इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी उनके एक रिश्तेदार का भतीजा है। विधायक की हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
शहनाज अंसारी की हत्या उस वक्त की गई जब वह अपने इलाके में एक शोक सभा में शामिल होने के लिए गई थी, उसी वक्त घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी। गोली लगने के तुरंत बाद अंसारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, वह जांच करके हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी।