दिल्ली। सरकार ने देशव्यापी जनगणना कार्यक्रम के लिए कमर कस ली है। एक अप्रैल से इस मेगा कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। इसमें सबसे पहले राष्ट्रपति का नाम जोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
1 अप्रैल से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानि एनपीआर को अपडेट करने का कार्य शुरू हो जाएगा। सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। हमेशा की तरह परंपरा का पालन करते हुए नई दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के पहले देशवासी के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नामांकन करेगा। इसी दिन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सूची में शामिल किया जाएगा।
जनगणना कार्यक्रम शुरू होने पर इस प्रक्रिया की शुरूआत राष्ट्रपति का नामांकन कराने से होती है। वहीं रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त कार्यालय ने इसके लिए कमर कस ली.है। इस बार ये तय किया गया है कि जनगणना के लिए राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास पर एक ही दिन जाकर अधिकारी जनगणना का कार्य पूरा करेंगे।