
सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. एनएसयूआई ने प्रदेश में नए शिक्षा सत्र से स्कूल पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान हमर छत्तीसगढ़ पुस्तक को फिर से लागू करने की मांग की है. इस मांग को लेकर एनएसयूआई ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को एक ज्ञापन सौंपा है.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया के नए सत्र में रायपुर जिला एनएसयूआई द्वारा यह मांग की है कि सामान्य ज्ञान के रूप में हमर छत्तीसगढ़ नामक पुस्तक पांचवी से आठवीं के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, जिससे हमारे राज्य की प्राचीन संस्कृति व इतिहास के बारे में बच्चे जान सके.
उन्होंने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने इस पुस्तक पर 15 वर्ष तक प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे स्कूली छात्र छत्तीसगढ़ के इतिहास के बारे में अनभिज्ञ हैं. उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल सरकार की योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि छात्रों को प्रदेश की सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी हो. इससे छात्रों को भविष्य में आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी होगी.