रायपुर. भारतीय ओलंपिक संघ ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को नोटिस भेजा है. रमन सिंह को यह नोटिस छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के तौर पर भेजा गया है.
नोटिस में 20 मार्च तक हर हाल में प्रदेश ओलंपिक संघ का चुनाव कराने की बात कही है. अगर इस तारीख तक चुनाव नहीं कराया गया तो भारतीय ओलंपिक संघ एडहॉक कमेटी का गठन करेगी और वही चुनाव कराएगा.
आपको बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने रमन सिंह को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे. लेकिन 15 फरवरी तक चुनाव नहीं कराया गया. इस कारण संघ ने डॉ रमन सिंह को दोबारा नोटिस भेजा है. नोटिस के मुताबिक अब 20 मार्च तक चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं.