हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में नगर निगम चुनाव और मेयर इन कांउसिल (एमआईसी) की गठन के बाद आज पहली बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता महापौर एजाज ढेबर करेंगे. यह बैठक नगर निगम के तृतीय तल पर स्थित सभा कक्ष में दोपहर दो बजे होगी. शहर में जोन संख्या बढ़ाने और मच्छर उन्मूलन अभियान पीपीपी मोड में करने का प्रस्ताव बैठक में लाया जा सकता है.

संभावना है कि महापौर 75 लाख से ऊपर के विकास कार्यों पर चर्चा कर एमआईसी से पास कराकर सामान्य सभा में ले जाने के लिए सहमति देंगे. इसके लिए कांग्रेस अपने समर्थित पार्षदों से राय शुमारी भी कर चुकी है. इसमें गर्मी के मौसम में जल संकट के दायरे में आने वाले वार्डों के संभावित स्थानों को भी चिंहित किया जाएगा. गर्मी में आपातकालीन स्थिति में जलापूर्ति पर भी विचार किया जाएगा.