रायपुर। बारदाना की कमी की वजह से धान खरीदी बंद होने पर केशकाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के मामले में भाजपा ने राज्य सरकार को जमकर आडे़ हाथों लिया है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस पुलिसिया कार्रवाई पर जमकर नाराजगी जाहिर की है. यहां तक कि भाजपा ने सरकार को ‘बर्बर, बेईमान और बेशर्म’ की संज्ञा दे दी.
भाजपा ने ट्वीट किया, “बर्बर, बेईमान और बेशर्म! @bhupeshbaghelसरकार का यही चरित्र है. गंगाजल उठाकर वोटों की ठगी कर लेना और जिनके पैसे से अमेरिका में मटरगश्ती हो रही है उन अन्नदाताओं पर लाठी बरसाना. कृतघ्नता से बड़ा कोई पाप नहीं होता. ज़रा तो शर्म कर लेते दाऊ!”
बर्बर, बेईमान और बेशर्म!@bhupeshbaghel सरकार का यही चरित्र है।
गंगाजल उठाकर वोटों की ठगी कर लेना और जिनके पैसे से अमेरिका में मटरगश्ती हो रही है उन अन्नदाताओं पर लाठी बरसाना।
कृतघ्नता से बड़ा कोई पाप नही होता। ज़रा तो शर्म कर लेते दाऊ! pic.twitter.com/z58liPY1LB
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 19, 2020
आपको बता दें बारदानों की कमी से बस्तर समेत कई जिलों में धान खऱीदी प्रभावित हुई है. धान बेचने के लिए दो दिन का समय शेष रहने से बेचैन किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने केशकाल में नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया. एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार तकरीबन सात घंटे के चक्काजाम की वजह से दोनों तरफ सड़क में लंबा जाम लग गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास असफल रहने पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जमकर लाठियां भांजी. पुलिस की लाठी न सिर्फ किसानों पर कहर बनकर टूटी बल्कि पत्रकारों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा. पुलिस की इस लाठी चार्ज में किसानों के साथ ही पत्रकारों को भी चोटें आई.