रायपुर। चीन में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. वायरस की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2 हजार पहुंच गया है. जबकि 74 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और जानकारियां वायरल हो रही हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि किस वजह से यह वायरस फैला है.

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चीन में किस तरह से सुअर, मुर्गी, बदख और कई अन्य जानवरों को जिंदा दफनाया जा रहा है. कहा जाता है कि जानवरों की वजह से कोरोना वायरस फैला है. क्योंकि चीन के लोग सभी तरह के जानवरों को अपना भोजन बनाकर खाते हैं.

चीन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 22 देशों में इसके संदिग्ध मामले सामाने आ चुके हैं. चीन से बाहर 22 देशों में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में कई लोगों के टेस्ट किए गए, लेकिन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

https://www.youtube.com/watch?v=bEfl1aen41Y&feature=youtu.be