दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह इस बार भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर भड़क गए हैं।
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन और पार्टी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने अलग अलग बयानों में दिग्विजय सिंह को आईएसआई का एजेंट और हैंडलर करार दिया था। भाजपा नेताओं के इस बयान से दिग्गी राजा बेहद आहत हैं और अब उन्होंने इन नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं के उनको आईएसआई का हैंडलर बताने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के प्रवक्ता नरसिम्हन और अमित मालवीय ने मुझपर आईएसआईएस का हैंडलर होने का आरोप लगाया है। अगर ऐसा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। मैं इन दोनों नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजूंगा।