स्पोर्ट्स डेस्क- महिला टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांच का इंतजार अब खत्म होने को है, क्योंकि महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला ही मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है, ये मुकाबला 21 फरवरी को शुक्रवार के दिन से शुरू हो रहा है। इस बार का महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला

महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को शुक्रवार के दिन से शुरू होने जा रहा है। मैच सिडनी में खेला जाएगा, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर में 1.30 बजे से होगी। जिस पर सबकी नजर रहने वाली है।

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम अबतक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं, हरमनप्रीत की कप्तानी वाली इस टीम से सभी को बहुत उम्मीदें हैं कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में वो कमाल जरूर करेगी।

पहला ही मैच आसान नहीं

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला ही मैच आसान नहीं है क्योंकि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और इस बार अपने घरेलू मैदान पर ये टीम और खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहेगी।

जानिए टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास

महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अबतक 6 बार हो चुका है जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अकेले ही चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार भी बड़ी दावेदार है।

वहीं दूसरी ओर अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो उससे बड़ा मोटिवेशन भारतीय टीम के लिए कुछ नहीं होगा।