स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टीम इंडिया 5 मैच की टी-20 सीरीज और 3 मैच की वनडे सीरीज खेल चुकी है, और अब 2 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है।
जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि टीम इंडिया ने अपने इस न्यूजीलैंड दौरे में 5 मैच की टी-20 सीरीज में कीवी टीम का क्लीन स्वीप किया, फिर 3 मैच की वनडे सीरीज में खुद क्लीन स्वीप हो गई, और अब देखना ये है कि दो मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड में भारतीय टीम क्या कमाल करती है।
भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से ही होने जा रही है। मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार मुकाबला तड़के सुबह 4 बजे से खेला जाएगा।
कौन करेगा पारी की शुरुआत ?
भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा, ये अभी भी रहस्य है, क्योंकि इस मुकाबले में टीम के परमानेंट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ही चोटिल होकर टीम से बाहर हैं, ऐसे में सबकी नजर कप्तान कोहली के प्लेइंग इलेवन सेलेक्शन पर भी रहेगी कि आखिर वो पारी की शुरुआत करने के लिए किसे चुनते हैं, सीरीज के दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में तीन सलामी बल्लेबाज चुने गए हैं, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल।
वैसे क्रिकेट जानकारों की मानें तो सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली पारी की शुरुआत करने के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पर भरोसा जता सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह पर रहेगी नजर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी, क्योंकि इससे पहले वनडे सीरीज में बुमराह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी, ऐसे में देखना ये भी है कि क्या सीरीज के पहले टेस्ट मैच में प्लेइँग इलेवन में जसप्रीत बुमराह रहते हैं, और अगर प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं तो फिर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है क्योंकि लंबे वक्त बाद चोट से जूझने के बाद जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं।
Attachments area