हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में शुक्रवार को दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जिससे हड़कंप मच गया. जिस वक्त यह बिल्डिंग गिरी, उस वक्त सड़क से लोग गुजर रहे थे. गनीमत रही कि कोई इसके चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इमारत कई साल पुराना बताया जा रहा है. भवन के गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिस समय यह गिरने वाला था उसी समय किसी ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. घटना खमतराई थाना इलाके के मीनू पेट्रोल पंप के पास की है.
जानकारी के अनुसार यह मकान आशीष मिश्रा नाम के व्यक्ति का है, उसने सुरेश केशवानी को यह मकान किराए पर दे रखा था. सुरेश केशवानी अभी वर्तमान में उस बिल्डिंग पर रेस्टोरेंट चला रहा था. इस बिल्डिंग के बगल में ही मिलेश कोठारी एक काम्प्लेक्स बना रहा था. इसके लिए उसने वहां गड्ढा खुदवाया था. इसी के कारण बिल्डिंग कमजोर हो गई. जिस वक्त 2 मंजिला बिल्डिंग गिरी उस वक्त अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. बिल्डिंग गिर जाने की आशंका से वो पहले ही बाहर आ गए थे. इसलिए कोई हताहत नहीं हुई. हालांकि बिल्डिंग गिरने से बगल में स्थित टाइल्स की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है.
खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू का कहना है कि मकान पुराना है खण्डहर हो चुका था. मकान गिरने की वजह से किसी को चोट नहीं आई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.