स्पोर्ट्स डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है, इस बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है, जहां आज पहला ही मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच था जिस पर सबकी नजर थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग टीम है. जहां भारतीय महिला टीम ने शानदार आगाज किया है,और अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया.
17 रन से मिली जीत
भारतीय महिला टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जहां भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए, भारतीय महिला टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, शेफाली वर्मा ने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में शेफाली वर्मा ने 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, स्मृति मंधाना ने 10 रन बनाए, रोड्रिगेज ने 26 रन की पारी खेली, और कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन ही बनाकर आउट हो गईं.
133 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, 3 विकेट शिखा पांडे को मिले और एक विकेट गायकवाड़ ने हासिल किया.
भारतीय टीम का शानदार आगाज
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है, अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम जो कि मेजबान है, टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है उसे हराया, निश्चित तौर पर इस जीत के बाद मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मनोबल बहुत ज्यादा ही बढ़ेगा.