दिल्ली। देश में आये दिन कोई न कोई सिरफिरा फ्रीडम आफ स्पीच की गलत व्याख्या कर कभी, कश्मीर की आजादी के नारे तो कभी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है। अब सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने के नियम बनाने जा रही है।
हाल ही में बंगलूरू में सीएए विरोधी रैली में एक लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर सनसनी फैला दी। इस रैली में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। किसी तरह आयोजकों ने लड़की के हाथों से माइक छीनकर उसे नारे लगाने से रोका।
इस घटना के बाद से लोगों में अभिव्यक्ति की आजादी के दुरुपयोग को लेकर खासा गुस्सा है। अब सरकार भी ऐसी घटनाओं को लेकर कड़ी सख्ती करने के मूड में है। सरकार के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने चिंता जताते हुए ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि रैली में इस प्रकार के नारे लगाया जाना देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सीएए विरोधी मंच के जरिए पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए जा रहे हैं। ये खतरनाक है। ऐसा आगे न हो इसके लिए सरकार सख्त नियम बनाने जा रही है।