लोकेश्वर सिन्हा,गरियाबंद। जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर नगरवासियों ने दुकान बंद रखकर अपना विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया. नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियो और नागरिकों के सहयोग से पूरा नगर सुबह से बंद हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कहा कि 108 एम्बुलेंस वाहन व्यवस्था समेत 20 सूत्रीय मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा. जिला अस्तपाल की स्थिति दयनीय है. एक डाॅक्टर के भरोसे अस्पताल चल रहा है. दुर्घटना के समय ना चिकित्सक मौजुद रहते है ना पर्याप्त इलाज मुहैया होता है. सुविधा के अभाव में मरीजो को रायपुर रिफर करना पड़ता है. यह मुद्दा राजनीति से दूर जनहित का है और जनता के सुविधा के लिए है. जब तक अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त नही होगी हड़ताल में बैठे रहेंगे.

वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ नेतराम नवरत्ने द्वारा कहा गया कि जनप्रनिधियो को समझाने का प्रयास किया गया है. मैनपुर से जिला अस्पताल के लिए एक संजीवनी 108 की व्यवस्था भी कर दी गई है. शासन स्तर पर इसकी सूचना दे दी गई है.

बता दें कि शुक्रवार को महाशिवरात्री के दिन नगर के आसपास क्षेत्र में चंद घंटो में हुई अलग-अलग पांच सड़क दुर्घटनाओं में 25 से 30 लोग घायल हो गए थे. जिसमें गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को सुविधाओं के अभाव में रायपुर रिफर करना पड़ा. इतना ही नहीं जिला अस्पताल में घटना के बाद मरीजों के लाने के लिए ना तो संजीवनी 108 वाहन उपलब्ध था और ना ही अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए पर्याप्त चिकित्सक और स्टाफ की व्यवस्था थी.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम देखकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई और मरीजों की मदद के बाद सीधे प्रबधंन से व्यवस्था में सुधार कराने भीड़ गए थे.