रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला में महाशिवरात्रि के दिन पहुंची गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर धमतरी पुलिस की महिला कर्मी ने सुरक्षित प्रसव कराया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित निर्णय लेकर सुरक्षित प्रसव कराए जाने पर धमतरी पुलिस की सराहना की है. इसके लिए उन्होंने नारी शक्ति को नमन किया है.

महाशिवरात्रि के दिन मांघी पुन्नी मेला राजिम में धमतरी पुलिस के महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कुलेश्वर मंदिर के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का वहीं उपलब्ध संसाधनों से घेरा बनाकर सुरक्षित प्रसव कराने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खूब सराहना की है. मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक एवं ट्विटर में नारी शक्ति को नमन करते हुए नवजात शिशु को गोद में लिए हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे की फोटो पोस्ट की है.

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी ने त्वरित निर्णय लेकर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराने वाली धमतरी पुलिस की महिला अधिकारी एवं उनकी टीम को इंद्रधनुष योजना अंतर्गत पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है.