रैसी, जम्मू कश्मीर। गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और लूट का तांडव कश्मीर के रैसी जिले में देखने को मिला. यहां बंजारा परिवार पर गौ रक्षकों द्वारा हमला किया गया. हमले में पांच लोगों को मार पीट कर घायल कर दिया. कथित गौरक्षकों ने बंजारा परिवार की नौ साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा . वारदात तब हुई जब एक बंजारा परिवार अपने मवेशियों को लेकर तलवाड़ा इलाके से जा रहा था. उसी दौरान गौ रक्षकों के एक समूह ने उन्हें रोका और पिटाई करने लगे.
पीड़ितों का कहना है कि हमलावर उनकी बकरी, भेड़ और गाय सब ले गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है और पांच हमलावरों की पहचान भी कर ली गई है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. घायलों में 9 साल की बच्ची सम्मी को कई फ्रैक्चर हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इन गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह काफी खौफनाक हादसा था. उन्हें बेरहमी से मारा- पीटा गया. बड़ी मुश्किल से ये लोग जान बचाकर भागे. पीड़ितों का एक दस साल का बच्चा लापता है. पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर उन्हें मारकर नदी में फेंकना चाहते थे.
भेड़ और बकरी के अलावा परिवार के पास 16 गाय थीं. घायलों का कहना है कि हमलावरों ने उन लोगों ने कुत्तों को भी नहीं छोड़ा, उन्हें भी ले गए. कश्मीर में कई बंजारे परिवार हैं जो हर साल मवेशियों के साथ जम्मू के हिमालय पर्वत वाले इलाके से कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के बीच यात्रा करते हैं.