रायपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र एवरेस्ट पर्वतारोही ‘माउंटेन मैन’ राहुल गुप्ता ‘PFWS मिशन ओलंपिक 2020’ में मोटिवेशनल ट्रेनर व परफॉर्मेंस काउन्सलर के रूप में शामिल होंगे. मिशन ओलंपिक के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जतिन चौधरी ने राहुल गुप्ता को अपनी टीम में शामिल होने दिल्ली में आमंत्रित किया है.
वर्ष 2018 में माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान के दौरान डॉ. जतिन चौधरी ने अपने टीम के साथ मिलकर राहुल गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर पर प्रशिक्षण दिया था. अब डॉ. जतिन चौधरी ने ‘PFWS मिशन ओलंपिक 2020’ के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर राहुल गुप्ता को अपने टीम में ‘मोटिवेशनल ट्रेनर व परफॉर्मेंस काउन्सलर’ के रूप में शामिल होने के लिए दिल्ली में आमंत्रित किया है. राहुल गुप्ता ओलंपिक टीम के खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशन काउंसलर का काम करेंगे, जिससे खिलाड़ियों में एक तरफ जीत का जज्बा बढ़ेगा, वहीं उनमें दबाव भी कम होगा, इसका परिणाम खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस में दिखेगा.
इससे पहले भी राहुल गुप्ता ने दिव्यांग पर्वतारोही चित्रसेन साहू के लिए अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो में चढ़कर नेशनल रिकार्ड बनाया था. इस अभियान में राहुल खुद ही मार्गदर्शक, एक्सपीडिशन लीडर व मोटिवेशनल ट्रेनिंग व फ़िटनेस कोच थे. इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. जतिन ने राहुल को अपनी टीम में शामिल होने का आमंत्रण किया है.