स्पोर्ट्स डेस्क- महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 24 फरवरी सोमवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला जाएगा।

24 फरवरी, पहला मैच

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में 24 फरवरी को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा ये मुकाबला पर्थ में होगा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर में 12.30 बजे से शुरू होगा जिस पर सबकी नजर रहेगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी।

24 फरवरी, दूसरा मैच

महिला टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा मैच 24 फरवरी को ही खेला जाएगा, ये मैच भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला जाएगा, मुकाबला पर्थ के मैदान में ही होगा, मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से होगी, जिस पर सबकी नजर रहेगी।

क्योंकि भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है, अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर धूम मचा दिया है। अब बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।