
लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. ग्राम जगन्नाथपुर में जन्मभूमि वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने लोगों को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करने नेशनल स्तर के बॉडी बिल्डर खिलाड़ियों का प्रदर्शन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें राजनांदगांव और दल्लीराजहरा के बॉडी बिल्डर के नेशनल खिलाड़ी पहुंचे. इस आयोजन का उद्देश्य गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे. पहला सुख निरोगी काया के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए बॉडी बिल्डर खिलाड़ियों के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए यह प्रयास किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि बेमेतरा के सब इंस्पेक्टर तुलसी राम कोसमा ने गांव के युवाओं की सोसायटी के जरिए की जा रही पहल को सराहा और आगे भी सांस्कृतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्र में भी इस तरह की पहल करने प्रेरित किया.
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
आयोजन के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अलावा गांव के विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया. गांव की रामधुनी मंडली व जस गीत मंडली को भी राज्य के अलावा मध्यप्रदेश क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल करने के लिए सम्मान किया गया. विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य छगन देशमुख, सरपंच अरुण साहू, पूर्व जनपद सदस्य संतोष देशमुख, डॉ सुभाष हरदेल, जीआर दीपक, ओवाराम साहू, सतनामी समाज के अध्यक्ष विजय बघेल थे.
दिव्यांगों का प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शन में राजनांदगांव के तीन दिव्यांग बॉडी बिल्डर खिलाड़ी महेंद्र यदु, गौतम साहू विकास गेडाम भी पहुंचे थे. एक पैर खो चुके महेंद्र यदु सहित अन्य दो दिव्यांगों के प्रदर्शन ने लोगों को कभी हौसला न हारने प्रेरित किया. इनके अलावा शुभम सोनी, संतोष साहू, दल्लीराजहरा से स्वर्ण पदक विजेता रितु साहू, गौतम, एलेंद्र, दीपक साहू, राजेश विश्वकर्मा व अनिल राजपूत ने भी बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया.
इस दौरान सोसायटी के तीरथ ठाकुर, ओम प्रकाश देशमुख, अशोक साहू, ताराचंद साहू, चुरामन देशमुख, राजाराम,नंदकिशोर सोनलोई, दीपक यादव, मिश्री लाल साहू, रुहेल मंडावी, मनीष साहू, उमराव साहू, रोहित साहू, मनोज कुमार सहित अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे.