शिवा यादव, सुकमा. सुकमा जिले जैसे अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से सीआरपीएफ 74 बटालियन ने क्षेत्र की सुरक्षा में अपने कई बहादुर जवानों की शहादत दी है. जिसमें बुर्कापाल के पास सड़क निर्माण की सुरक्षा में अपने 25 बहादुर जवानों का बलिदान दिया है. सीआरपीएफ 74 वाहिनी अपने शहीद साथियों की याद में सोमवार को एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र की आठ टीमों ने हिस्सा लिया.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बटालियन अपने शहीद जवानों के याद में यह आयोजन करती आ रही है. इस बार भी शहीद रघुवीर प्रसाद के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया है. जिसमे आठ टीमों को ड्रेस, बैट, बाल, कीट  दिया गया. साथ ही प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 30 हजार व द्वितीय स्थान वाली टीम को 15 हजार दिया जाएगा व कई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही चमचमाती कप विजेता व उपविजेता को दिया जाएगा.

दोरनापाल ने कांकेरलंका को, पोलमपल्ली ने कोर्रापाड को हराया

सोमवार को पहला मैच दोरनापाल व कांकेरलंका के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दोरनापाल ने निर्धारित 12 ओवर में 172 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कांकेरलंका मात्र 14 रन पर आल आउट हो गई. 13 गेंदों में शानदार 52 रन बनाने वाले सुनील को मेन ऑफ दी मैच चुना गया.

वहीं दूसरे मैच में पोलमपल्ली व कोर्रापाड़ के मध्य खेला गया जिसमें पोलमपल्ली विजयी रही व तीसरा मैच कामापेदागुड़ा व पुनपल्ली के मध्य खेला गया जिसमें कामापेदागुड़ा ने शानदार खेलते हुए विजयी हुई

उद्घाटन कार्यक्रम में सीआरपीएफ 223 वाहिनी के कमांडेंट रघुबंश सिंह, 74 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी कुमम सोनी सिंह 150 वाहिनी के बी.एन. मिश्रा, दीपक कुमार, डिप्टी कमांडेंट अजय साहू, मोहन सिंह , दीपक कुमार डॉक्टर गुरु पृथ्वी मौजूद रहे.