रुपेश गुप्ता, रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को एक मामले में बार-बार एसआईटी के गठन किये जाने पर विपक्ष ने गृहमंत्री को घेरा. दरअसल बलौदा बाजार जिले के भटगांव में मालती बाई हत्याकांड के मामले को बुधवार को कांग्रेस विधायक चंद्रदेव राय ने  सदन में उठाया. साथ ही उन्होंने गृहमंत्री से थाना प्रभारी की शिकायत भी की. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ठीक से जवाब नहीं देते बल्कि बदत्तमीजी करते हैं.

जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि मामले की जांच के लिए 6 SIT का गठन किया गया है. BJP सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए पूछा कि एक मामले की जांच के लिए 6 SIT गठन करने की जरूरत क्यों पड़ी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने गृहमंत्री से जानना चाहा कि 6 SIT क्यों बनाई गई. जिस पर  गृहमंत्री ने बताया कि अधिकारियों के तबादलों की वजह से बार-बार SIT बनाई गई.

इसे भी पढ़ें …. भाजपा नेत्री हत्याकांड का खुलासा : प्रेम प्रसंग में रुकावट बनने पर दामाद ने की थी हत्या, दुष्कर्म का मामला बनाने किया था निर्वस्त्र