शिवम मिश्रा,रायपुर। ज्वेलरी सुधरवाकर वापस घर जा रहे बीजापुर के सराफा कारोबारी के मुंशी का सोने-चांदी से भरा बैग बस से चोरी हो गया है. मुंशी के मुताबिक वह बस में बैग रखकर बाथरूम करने गया था उसी दौरान 300 ग्राम सोना और 18 किलो चांदी से भरा बैग गायब हो गया. चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत करीब 17 से 18 लाख रूपए आंकी गई है. पीड़ित ने चोरी की शिकायत गंज थाने की है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम मनोज चंद्राकर है और बीजापुर के माजीसा ज्वेलर्स में मंशी का काम करता है. सोने- चांदी के जेवरात को ठीक करवाने और पॉलिश करवाने के लिए रायपुर आया हुआ था. बीती रात करीब 9 बजे खालसा स्कूल के पास से जेवरात सुधरवाकर पायल बस क्रमांक सीजी 07 ई 9007 में बैठकर वापस बीजापुर जा रहा था. उसी दौरान उसे बाथरूम लगा और बैग को बस में छोड़कर नीचे उतर गया. जब वह वापस आया तब उसे बैग गायब मिला. ऐसा ही चोरी की शिकायत उसने थाने में की है.
गंज थाना प्रभारी आशीष शुक्ला के मुताबिक मुंशी के बैग में नए और पुराने जेवरात मिलाकर कुल 300 ग्राम सोना और 18 किलो चांदी भरा हुआ था. जिसकी कीमत लगभग 17 से 18 लाख रुपए आंकी गई है. ज्वेलर्स के मालिक को बिल लेकर बुलाया गया है. उनके आने के बाद जांच और स्पष्ठ हो पाएगा. बस ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बस अभी बीजापुर में है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.