नई दिल्ली। 62 वर्षीय पूर्व अमरीकी मरीन (अमरीकी सेना का एक हिस्सा) जार्ज हुड ने एबडॉमिनल प्लैंक पोजिशन में 8 घंटे 15 मिनट और 15 सेकंड बरकरार रहते हुए नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

अमरीका इलिनोइस प्रांत के नेपरविले शहर के रहवासी जार्ज हुड ने रिकार्ड कायम करने के बाद मीडिया से चर्चा में बताया कि वे रोजाना 2000 सिटअप, 700 पुशअप्स, 500 लेग स्कॉट और 300 आर्म कर्ल्स् करते हैं. अमरीकी मरीन से सेवानिवृत्त ड्रग इन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन सुपरवाइजरी स्पेशल एजेंट जार्ज ने बताया की रॉक म्यूजिक और अपने तीन बच्चों का ख्याल उनको आगे बढ़ने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि 80 के दशक में वे रॉक स्टार बनने की सोचा करते थे.

बता दें कि जार्ज हुड के पहले लंबे समय तक एबडॉमिनल प्लैंक पोजिशन में रहने का रिकार्ड चीन के माओ वेईडॉंग ने 2016 में 8 घंटे, एक मिनट और एक सेकंड का बनाया था.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=59MaNHq8UDo[/embedyt]