सुशील सलाम, कांकेर. जिला पुलिस ने बुधवार को नाकेबंदी कर अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. इसके साथ ही अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से शराब व कीमती वाहन को जब्त किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने बताया कि ग्राम कुलगांव बाजार के पास मेन रोड कांकेर क्षेत्र में काफी मात्रा में शराब परिवहन किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर थाना प्रभारी नरेशचंद दीवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद मुखबीर के बताये स्थान की नाकाबंदी किया. पुलिस की नाकाबंदी में आरोपी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए.
आरोपी हरपाल सिंह गिल पिता प्रेम सिंह गिल (20 वर्ष) सुपेला, मनमित सिंह पिता स्व. तारा सिंह (19 वर्ष) निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला से 38 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रुपए की वेगानार कार जब्त किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है.