दिल्ली। कभी अपनी जहरीली जुबान से राजनीति का तापमान बढ़ा देने वाले फायरब्रांड मुस्लिम नेता और समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को रामपुर की अदालत ने सपरिवार जेल भेज दिया है।

सपा सांसद और पूर्व मंत्री आजम खां, उनकी विधायक पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्थानीय अदालत ने अपने बेेेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जेल भेज दिया था। आजम ने पत्नी और बेटे के साथ रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद इन सभी को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।

कभी यूपी की राजनीति को अपने इशारे पर चलाने वाले आजम खान पर सूबे की योगी सरकार ने 85 मुकदमे दर्ज कराए हैं। दरअसल कई मुकदमों में आजम और उनका पूरा परिवार आरोपी है। इनके परिवार का कोई सदस्य सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इस पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट और संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के जारी होने के बाद तीनों ने बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद उनको सपरिवार जेल भेज दिया गया।