सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में बंद पड़े आयुष्मान सेंटर कुछ ही दिनों में ओपन होने वाला है. आयुष्मान यूनिट में एंडोस्कोपी यूनिट जल्द तैयार होगा. इसके लिए शनिवार को हॉस्पिटल संचालन प्रबंधन कमेटी की बैठक होगी. बैठक में संचालन की रणनीति बनाई जाएगी. इससे अब मरीज़ों को हफ़्ता भर, महीने भर भटकने से मुक्ति मिलेगी. एक ही छत यानी आयुष्मान में एंडोस्कोपी से जुड़ी तमाम इलाज अंबेडकर अस्पताल में ही मुहैया होगी.

अधीक्षक नितिन जैन ने बताया कि लगभग 15-20 दिनों के भीतर आयुष्मान सेंटर को फिर से मरीज़ों के लिए खोला जाएगा. जिसमें सर्जरी को छोड़कर ईएनटी विभाग और आर्थोपेडिक विभाग एवं मेडिसिन जैसे अन्य विभाग के सभी विशेषज्ञों को एक साथ बैठाया जाएगा. इस विभाग के सभी मशीनों को एक जगह स्थापित किया जाएगा. इसकी सुविधा प्रारंभ करने जा रहे हैं ये बहुत ही जल्द प्रारंभ होगा. इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल बन रहा है, वो बनते ही रिपेयरिंग का काम भी ख़त्म हो जाएगा.

अभी सभी विभाग और मशीन अलग-अलग जगहों पर होने से मरीजों को भटकना पड़ता है, उनको इलाज में समय लगता है. अलग अलग दिन अलग अलग विभाग में आ जाना उनकी मजबूरी होती है. एक जगह होने से मरीज़ को सभी प्रकार के इलाज मुहैया होगी और टाइम भी बचेगा.

उन्होंने कहा कि सर्जन को छोड़कर ईएन मेडिसिन आर्थोपेडिक सभी एंडोस्कोपी करते हैं और इन सबके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित होता है. अब ये समस्या ख़त्म हो जाएगी. साथ ही ये दो तीन सालों से बंद पड़ा था पहले ये गंगाराम हॉस्पिटल द्वारा संचालित था जिससे एक ढांचा बना हुआ है. कल मीटिंग के बाद तय होगा इसका नाम यथावत रहेगा या कुछ और होगा.