अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. चिरौटी चोर गैंग के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार 9 आरोपी मुंगेली के चिरौटी के रहने वाले हैं. पुलिस ने 96 बोरी धान व 10 कट्टा चावल की जब्ती बनाई गई है. चोरी की रकम से खरीदे गए 3 मोटर साइकल व साउंड सिस्टम सामान बरामद की गई. बताया जा रहा है कि गैंग में चिरौटी के अधिकांश लोग शामिल है.

पुलिस ने बताया कि भाटापारा ग्रामीण थाना में धान एंव चावल चोरी के वर्ष 2019 में 19 प्रकरण व वर्ष 2020 के 2 प्रकरण दर्ज था तथा इस संबंध में ज्ञात हुआ था कि चोर मुंगेली जिला से भाटापारा क्षेत्र में दाखिल होकर चोरी की वारदात करते थे तथा इसके बाद तुरंत नदी पार कर जिला मुंगेली भाग जाते थे. जिस कारण इन चोरों तक पहुंच पाना पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन गया था. चोरी की इन घटनाओं को रोकने कें लिए एक टीम का निर्माण किया गया.

चोरी के मामलों में गिरफ्तार पूर्व के आरोपियों का फोटोग्राफ का सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया. जिसमें बलौदाबाजार जिले में ही गिरफ्तार 1 आरोपी के फोटो से मिलान होने पर अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. जिसमें बताया गया कि ग्राम चिरौटी थाना सरगांव में चोरी करने 3-4 गैंग सक्रिय है. जिसमें से आरोपी दिनेश बांधे व शेलकुमार उर्फ लरहा अपने साथियों के साथ मिलकर धान चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इस गैंग द्वारा बलौदाबाजार जिले के साथ बिलासपुर, जांजगीर चांपा जिले में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

आरोपी की निशानदेही पर इस चोर गैंग की गिरफ्तारी के लिए आईपीएस अंकिता शर्मा तथा भाटापारा पुलिस टीम ने दबिश दी. जिसमें आरोपियों से 96 बोरी धान व 10 कट्टा चावल बरामद किया गया है. आरोपियों ने बताया कि अधिकाश धान को मण्डी में ले जाकर बेचा गया है तथा रकम को बराबर बांट कर ऐसो आराम के साधन तथा वाहन खरीद कर उपयोग किया जा रहा था. जिसे पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. आरोपियों ने धान चोरी के लिए बोलेरो, पिकअप व पीकप वाहन का उपयोग किया जा रहा था, जिसकी बरामदगी की गई.

गिरफ्तार आरोपी

  1. रविकुमार पिता तिरखा राम बंजारे (35) निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली.
  2. रंजीत पात्रे पिता सौखीलाल पात्रे (28) निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली.
  3. यशवंत बंजारे पिता ओंकार बंजारे (34) निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव.
  4. प्रेम जांगड़े पिता बिसहत जांगड़े निवासी (19) निवासी ग्राम चिरौटी.
  5. विजय कुमार पिता फगवाराम पात्रे (35) साल निवासी ग्राम चिरौटी.
  6. लल्ला लहरे पिता देवा लहरे (22) निवासी ग्राम चिरौटी.
  7. सुरेश जांगड़े पिता बिसत जांगड़े (30) निवासी ग्राम चिरौटी.
  8. पुरूषोत्तम जोशी पिता सदाराम जोशी (30) निवासी ग्राम चिरौटी.
  9. अनूप जोशी पिता कुंवर जोशी (40) निवासी ग्राम चिरौटी.