स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि टीम इंडिया के सफल गेंदबाजों में से एक ईशांत शर्मा एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं, कहा जा रहा है कि ईशांत के एड़ी की चोट एक बार फिर से उभर गई है जिसे लेकर अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार हो गया है.
सीरीज पहले टेस्ट में किया था कमाल
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की थी, ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट पहली पारी में अपने नाम किए थे और न्यूजीलैंड की पहली पारी समेटने में अपना अहम रोल अदा किया था. लेकन अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनके एड़ी के चोट का फिर से उभर जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे ईशांत शर्मा को एड़ी में चोट लगी थी और फिर उसके बाद वो फिटनेस हासिल करके टीम इंडिया में वापसी किए थे और शानदार वापसी भी रही थी लेकिन एक बार फिर से उनके एड़ी के चोट ने कोहली एंड कंपनी को मुश्किल में डाल दिया है.