स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया में इन दिनों सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है, भारतीय टीम को पहले ही वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, टीम के दो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम से बाहर हैं, दोनों चोटिल हैं जिससे टीम की मुश्किल और बढ़ गई है, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने किया था लेकिन दोनों ही बल्लेबाज कमाल नहीं कर सके थे, हलांकि दूसरी पारी में कुछ रन मयंक अग्रवाल ने बनाए थे लेकिन वो काफी नहीं था.
और फिर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर कई बातें सामने आ रही थीं जिससे टीम इंडिया की टेंशन और बढती नजर आ रही था लेकिन अब कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह से फिट हैं और वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
दरअसल पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन आ गई थी जिसके चलते वो टेस्ट मैच से दो दिन पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके थे लेकिन अब मैच से एक दिन पहले उनको लेकर खुद टीम के हेड कोच ने बताया है कि वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं.
सीरीज के पहले टेस्ट में पृथ्वी
गौरतलब है कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बुरी तरह से फ्लॉप रहे जिस तरह की उम्मीद उनसे की गई थी उस पर वो खरे नहीं कर सके, पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 16 रन तो दूसरी पारी में 14 रन का योगदान दिया था, बड़ी पारी नहीं खेल सके थे.