स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार से शुरू होने जा रहा है जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि ये मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी अहम है न्यूजीलैंड की टीम जहां इस मैच को भी जीतकर टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज बचाना चाहेगी, साथ ही अपने इस दौरे का सुखद अंत करना चाहेगी लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा.
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा, मैच शनिवार 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में भारतीय समयानुसार तड़के सुबह चार बजे से शुरू होगा.
जानिए मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा जहां टीम इंडिया पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी, टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन बादल छाए रहेंगे, हलांकि बारिश की ज्यादा आशंका नहीं है, वहीं मैच के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन कभी बादल कभी सूर्यदेव के दर्शन हो सकते हैं, कुछ इस तरह से आसार मौसम विभाग ने बताए हैं.
टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी
दो मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी, जिसके बाद भारतीय टीम के लिए सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में जीत जरूरी हो गया तभी ये सीरीज बच पाएगी, अगर भारतीय टीम ये सीरीज भी हारती है तो वनडे के बाद टेस्ट में भी क्लीन स्वीप हो जाएगा, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.
बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया था, क्योंकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे, जिसके बाद भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ गई थी और हालात ये थे कि टीम को 10 विकेट से मैच में शिकस्त मिली ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में सबकी नजर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर रहेगी.