दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अभी राजधानी दिल्ली में हुआ तांडव शांत भी नहीं हुआ है कि एक और राज्य इसकी चपेट में आ गया है। अब दिल्ली के बाद भारत के एक अन्य राज्य में हालात बेकाबू हो गए हैं।

दरअसल, पूर्वोतर के छोटे से राज्य मेघालय में सीएए को लेकर हिंसक झड़प शुरू हो गयी हैं,जिसमें एक व्यक्ति की मौत के बाद हालत और बिगड़ गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तनाव को देखते हुए शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया। वहीं राज्य के करीब आधा दर्जन जिलों में इन्टरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया।

खबरों के मुताबिक, नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए को लेकर मेघालय में खासी छात्र संघ सदस्यों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प हो गयी। इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शिलॉन्ग और आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है।