भोपाल. चाचा को शक था कि उसकी मासूम भतीजी गांव के लड़कों (दोस्तों) से बात करती है, बस इसी बात की सजा चाचा ने अपनी भतीजी को बीच चौक में दे दी, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है.

 मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के डाबडी गांव का है. यहां एक चाचा ने गांव के चौराहे पर जमीन पर बैठाकर उसके सगे चाचा ने बाल (hair) काट दिए. जबकि चचेरे भाई ने वो बाल उसकी कमीज में जबरन डाल दिए. इस दौरान पीड़ि‍ता रोती रही, लेकिन उसके आंसुओं की परवाह किसी ने नहीं की बल्कि अपनी भिलाला भाषा में आरोपी लड़की को धमकाते रहे.

राजधानी के Buzz cafe हुक्का बार में देर रात पुलिस ने दी दबिश, मौके पर मिले नाबालिग बच्चे, मालिक हिरासत में…

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्‍य अलीराजपुर जिले में हुई इस घटना का पूरा Video Social Media में वायरल हो रहा है, जिसके बाद पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक ये घटना 25 फरवरी की है. इसका वीडियो (Video) जब वायरल हुआ तो हुआ उसके बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

पुलिस से ये कहा पीड़िता ने

मामले के बाद गांव वालों की मदद से पुलिस (Police) के पास पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त से बात कर रही थी. इस पर उसके काका और रिश्ते के भाइयों ने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके बाल काटने के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.