चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने आखिरकार सील कर दिया है. विभागीय अधिकारी पिछले 24 घंटे से सौम्या चौरसिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके नहीं आने पर आईटी विभाग के अधिकारियों ने घर में दरवाजे को चपड़े से सील कर दिया.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित निवास के दरवाजे के साथ खिलड़ियों और गेट सहित छह स्थानों पर नोटिस चस्पा किया है. आईआरएस अधिकारी अवध किशोर के हस्ताक्षर से गेट पर चस्पा नोटिस में इस तमाम स्थानों की जिक्र किया है.

बता दें कि आयकर विभाग की टीम बीते 24 घंटों से सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित निवास पर डटी हुई थी. उनके आने की उम्मीद में टीम रात में भी घर के सामने डटी रही, लेकिन दूसरे दिन शाम तक उनके नहीं आने पर आयकर विभाग की टीम ने सीलबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया.