रायपुर. सिविल लाईन्स स्थित वृदावन हॉल में देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर हरीश मंत्री द्वारा अवेकन यूअर हिडन पावर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे ऐसे करतब दिखाए गए जिसे देखते ही ना सिर्फ आप सोच में पड़ जाएंगे बल्कि दांतो तले उंगली दबाने को भी मजबूर हों जाएंगे. कार्यक्रम में सिर्फ 5 मिनट में 5 घंटे की नींद कैसे पूरी हो इसके बारे में वहां उपस्थित लोगों से चर्चा की गई अब आप ही सोचिए भला 5 घण्टे की नींद कोई 5 मिनट में ले सकता है. 6 एमएम की रॉड कोई गले से मोड़ सकता है नहीं ना. आपको विश्वास नहीं तो खुद ही देखिए.

यदि आपने अपने मन में बिठा लिया की गर्मी है तो गर्मी लगेगी ठंडी है तो ठंडी लगेगी. 5 घंटे की नींद 5 मिनट में कैसे ले इस पर वहां मौजूद व्यक्तियों को बताया गया. साथ ही टूटे हुए कांच पर चलने में ना ही पैर कटेंगे और ना ही खून निकलेगा. 6 एमएम की रॉड को अपने गले मोड़ने पर कोई छति नहीं पहुंचेगी. साथ ही यह भी समझाया गया कि खुद को दूसरों से कमतर ना आंके बल्कि आप उनसे बेहतर है ये समझे. आपकी बॉडी लोहे की हो सकती है आप लोगों पर भी भारी पड़ सकते हैं. कार्यक्रम जेसीआई रायपुर केपिटल द्वारा आयोजित की गई थी.