स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों महिला टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है जहां भारतीय महिला टीम अपने शानदार खेल से लगातार सुर्खियों में है, भारतीय महिला टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 4 मैच खेल चुकी है और सभी मुकाबले में टीम ने जीत हासिल कर अपने शानदार खेल को बरकरार रखा है।

भारतीय महिला टीम से अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही शेफाली वर्मा अपने शानदार खेल से सुर्खियों में हैं क्योंकि उनके खेलने का स्टाइल ऐसा है कि उनका हर कोई दीवाना है हर मैच में शेफाली वर्मा टीम के लिए  शानदार पारी खेल रही हैं, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच में शेफाली वर्मा मैन ऑफ द मैच भी बन चुकी हैं।

हर मैच में खेल रहीं बेहतरीन पारी

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शेफाली वर्मा ने आज शानदार पारी खेली, और 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया।

शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौका और 4 सिक्सर लगाया, इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 34 गेंद में 46 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाया।

बड़े शॉट्स खेलने में माहिर

शेफाली वर्मा बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और अपनी इस प्रतिभा को लेकर वो लगातार सुर्खियों में हैं, शेफाली वर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में  अबतक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा  सिक्सर लगाए हैं, शेफाली वर्मा अबतक खेले गए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले  में दूसरे नंबर पर हैं, शेफाली ने 4 मैच में 40.25 की औसत से 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं जिसमें 18 चौके और 9 सिक्सर लगाए हैं।

मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं, और जिस तरह से वो लंबे लंबे शॉट्स खेल रहीं हैं और हर मैच में सिक्सर लगा रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि मौजूदा टूर्नामेंट में वो और धूम मचाने वाली हैं।