
सत्यपाल राजपूत, रायपुर. गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से पहले गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा के गायब होने से हड़कंप मच गया है. इस मामले का संज्ञान खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया है. उन्होंने एसपी प्रशांत अग्रवाल से मामले की जानकारी मांगी है. मंत्री ने एसपी को तत्काल छात्रा के बारे में पता लगाने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : दीक्षांत समारोह से पहले लापता हुई गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा, परिजनों को अपहरण की आशंका, मदद के लिए भाई ने सीएम और गृहमंत्री को किया ट्वीट
ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस हमेशा हमारी जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है. मैंने इस विषय की सूचना मिलते ही बिलासपुर SP से बात की और उन्हें यथाशीघ्र कार्रवाई करने और छत्तीसगढ़ की बेटी राजेश्वरी को सकुशल घर वापसी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए आदेशित किया है.
बीजेपी सांसद रामविचार नेताम ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा के गायब होने पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि सरकार से चाहेंगे कि कानून व्यवस्था जब उनके हाथ में है तो विशेष रुप से उन्हें ध्यान देना चाहिए किसी भी व्यक्ति को इस स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जो प्रदेश के लिए अच्छी बात नहीं है.