रामकुमार यादव, अंबिकापुर. सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी रविवार को अचानक जिले के सीतापुर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान थाने की अवस्था को लेकर आईजी ने टीआई अनूप लकड़ा पर नाराजगी जताई तथा कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए.

आईजी ने सभी दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया. थाना कर्मचारियों के साथ टीआई द्वारा दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही बरते जाने पर उन्हें फटकार लगाई. इस दौरान सीतापुर के एसडीओपी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे. वहीं सेवा पुस्तिका में निंदा लिखी.

आईजी डांगी ने बताया कि उनके द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद जब पहली बार अधिकारियों की बैठक ली गई थी. इसी दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि थाना परिसर को स्वच्छ रखने के साथ ही किसी प्रकार का अनावश्यक परेशानी न खड़ा करें.

सीतापुर थाने में महिला बंदी गृह में तीतर बितर सामान रखे हुए थे. इसकी वजह से टीआई की सेवा पुस्तिका में निंदा लिखते हुए उनके खिलाफ सजा का आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीतापुर थाने में वर्ष 2012-13 से काफी पुलिस कर्मी पदस्थ हैं, उनका स्थानांतरण अन्यत्र करने को एसपी को कहा गया.