हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 6वां दिन है. सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरु होगी और अनेक मुद्दों पर आज भी सदन गरमाने के आसार है. सदन में आईटी छापे का मुद्दा भी गूंज सकता है. छापेमार कार्रवाई पर सत्तापक्ष आज हावी हो सकती है. मंत्री अमरजीत भगत राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पटल पर रखेंगे.

इसके साथ ही अरपा नदी का पानी दूषित होने, बालको थाना अंतर्गत निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई और कोंडागांव में भंडारित कृषि एवं कीटनाशक दवाइयों की एक्सपायरी होने सहित बस्तर जिले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होने का मुद्दा ध्यानाकर्षण में गूंजेगा.

वहीं 3 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में सरकार का वार्षिक बजट 2020-21 पेश करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री बजट पेश कर सकते हैं.