रायपुर। कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी बाबा पर जहां पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के भीतर बाबा के खिलाफ भक्तों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है, जो भक्त बाबा को पूजते थे, जिनके लिए लाखों-करोड़ दान देते थे वही भक्त अब उनके खिलाफ होते दिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंड्रा में बाबा का बड़ा आश्रम है. उस आश्रम को जमीन दान करने वाले स्वर्गीय किसन लाल आग्रवाल के परिवार अब दान की जमीन वापस लेने वाला है. यही नहीं आश्रम से बाबा की तस्वीरें भी हटा ली गई है.
बिलासपुर की युवती की ओर से बाबा के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाए जाने के बाद से ही छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान में हड़कंप मचा हुआ है. बाबा के खिलाफ अब प्रदेश के भक्त आक्रोशित होने लगे हैं. भगवान की तरह पूजने वाले पेंड्रा के उनके भक्त ही उनके खिलाफ आगे आ रहे हैं. दानदाता की ओर से आश्रम पर कब्जा करने की तैयारी हो रही है. क्योंकि बाबा के इस कृत्य के बादा करोड़ों दान देने वाले भक्तों में बेहद पीड़ा है.