दिल्ली। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार इन दिनों अंदर तक हिल गई है। भाजपा के रणनीतिकारों से अपनी सरकार बचाने में सीएम कमलनाथ लगे हुए हैं। अब उनके मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है।
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और सीनियर कांग्रेस लीडर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करनी चाहती है। पटवारी ने भाजपा पर खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे विधायकों को 50-60 करोड़ रुपये देकर खरीदने में जुटी है। हमारे कुछ विधायक बंगलूरू में हैं लेकिन वे हमारे साथ हैं।
पटवारी ने आरोप लगाया कि इन सबके पीछे शिवराज सिंह चौहान का हाथ है। कई वीडियो और ऑडियो वायरल हैं जो बताते हैं कि जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे उनका ही हाथ है। जीतू पटवारी के साथ इस राजनीतिक उठापटक से निश्चिंत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मध्यप्रदेश की सरकार को कोई खतरा नहीं है। इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस ड्रामे से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।